RJD की दो दिवसीय बैठक आज DELHI में, Lalu Yadav समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल, जगदानंद पर संशय बरकरार

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिल्ली में राजद का दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज शुरू हो जाएगी जिसमें आरजेडी के तमाम बड़े दिग्गज नेता भी शामिल होंगे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पारा निर्णय ले सकते हैं आपको बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे बताया जा रहा है कि इस बैठक में देश भर के 4000 से अधिक पदाधिकारी भी मौजूद है।

वही आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के शामिल होने पर अब भी संशय बरकरार है सुबह 11:00 बजे से शाम तक होने वाली बैठक में आरजेडी के तमाम नेता शामिल होंगे जबकि दूसरे दिन विशाल महासभा तालकटोरा स्टेडियम में होगी इसमें सभी सांसद विधायक जिला अध्यक्ष सहित सभी स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे इनमें से कुछ नेता अपने विचार बारी-बारी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं के सामने रखेंगे साथ ही कुछ घंटे सवाल-जवाब भी होगा इस दौरान पार्टी के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी होगी।

आपको बताते चलें कि आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनने और फिर वहां की सरकार में शामिल होने के बाद राजद पहली बार दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक करने जा रही है इस बैठक में तमाम हिस्से में पार्टी के सदस्य और पदाधिकारियों को बुलाया गया है और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Share This Article