बिहार सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर अशोक चौधरी ने कहा है कि शिक्षक बहाली मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए बिहार में नई शिक्षक बहाली राज्य सरकार ने की है और यह पार्टी का मामला नहीं है।
जब उनसे पूछा गया कि शिक्षक बहाली को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अपना क्रेडिट ले रही है उसे पर उन्होंने कहां की ऐसा बिल्कुल नहीं है यह सरकार का मामला है पार्टी की जिम्मेदारियां अलग है वैसे राष्ट्रीय जनता दल भी शिक्षक बहाली को लेकर कमिटेड है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सनातन धर्म को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे पर प्रहार पर बयान दिया और कहा कि सबको अपने धर्म के प्रति आस्था दिखाने का हक है लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।