NEWSPR डेस्क। बिहारशरीफ के टाउन हॉल में राष्ट्रीय जनता दल के बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और पूर्व एमएलसी आजाद गांधी के अलावे कई राजद नेताओं ने शिरकत की। वही राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान की राजद पार्टी में वापसी को लेकर राजद नेताओ ने खुशी जाहिर की।
इस सदस्यता अभियान शिविर में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान की भूमिका बढ़ गई है। निष्ठा पूर्वक हर जिला और हर विधानसभा में 12 सौ बूथों पर 45000 से अधिक सदस्य को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह नालंदा जिला के हर विधानसभाओं में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने एनडीए गठबंधन के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने आज तक अति बाध्यता सहन करते हुए इस तरह का अनैतिक गठबंधन हमने नहीं देखा है। इसके भविष्य में इसके परिणाम अच्छे और सुखद नहीं होंगे। सुखद अनुभूति गठबंधन में रहने वाले लोग किस रूप में कर रहे हैं। यह गठबंधन के नेता ही बताएंगे लेकिन अब मेरा मत साफ है यह गठबंधन अपवित्र है अनैतिक है और बिहार के हित में नहीं है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा