पटना: लालू यादव ने एक ट्वीट करके कहा, ‘ यूपीए सरकार में हमने विकासकार्यों के लिए बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ रुपये की धनराशि दिलाई. 60 हज़ार करोड़ का रेल कारखाना दिया. हमारे दिए पैसे से नीतीश कुमार ने मुंह चमकाया.’
कोरोना वायरस की महामारी के बीच बिहार में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव चुनाव होने हैं, ऐसे में विपक्षी पार्टी, सरकार को निशाना बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रही. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने राज्य में उद्योगों को लाने में विफल रहने के लिए नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक ट्वीट करके कहा, ‘ यूपीए सरकार में हमने विकासकार्यों के लिए बिहार को 1 लाख 44 हज़ार करोड़ रुपये की धनराशि दिलाई. 60 हज़ार करोड़ का रेल कारखाना दिया. हमारे दिए पैसे से नीतीश कुमार ने मुंह चमकाया, जब ख़ुद NDA में थे बिहार को फूटी कौड़ी भी नहीं दिलाई. विकास कार्यों में हमने कभी संकीर्ण राजनीति नहीं की.’