NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव फुलवरिया में पूजा-पाठ और दुवाओं का दौर शुरू हो गया है। लालू प्रसाद के द्वारा स्थापित की गयी मंदिर में उनके परिवार की ओर से विशेष पूजा-आरती की गयी। वहीं दरगाह शरीफ में राजद नेताओं ने चादरपोशी कर दुआएं मांगी हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीमार होने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव फुलवरिया में सन्नाटा पसर हुआ है। फुलवरिया गांव के पंच मंदिर में सुबह-शाम विशेष आरती और पूजा चल रही है। लालू प्रसाद के स्वस्थ्य होने की कामना लेकर लोग पूजा-पाठ करने मंदिर में पहुंच रहे हैं.सलामती के लिए हर तरफ पूजा-पाठ चल रही है।
जिस पंच मंदिर में विशेष पूजा-पाठ का दौर शुरू किया गया है। उस मंदिर का निर्माण भी लालू प्रसाद के द्वारा किया गया है। ग्रामीण बताते हैं कि जब भी लालू प्रसाद या उनके बेटे घर आते हैं। पंच मंदिर में विशेष पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में पूजा-पाठ करने से माता रानी लालू परिवार के सभी संकटों को दूर करती हैं। दो दिन पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप भी फुलवरिया पंच मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।
मंदिरों के साथ मस्जिद और मजारों पर दुवाओं का दौर शुरू हो गया है। राजद के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक रेयाजूल हक राजू ने समर्थक और आम जनता के साथ दरगाह शरीफ स्थित पीर मुबारक साहब के मजार पर चादरपोशी कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सलामती और लम्बी उम्र की दुआ मांगी। दरगाह शरीफ में इमाम मौलाना नासिमुल हक ने विशेष दुआ की।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट