NEWSPR डेस्क। बिहार की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हो रहे MLC चुनाव से जुड़ी इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना से राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार की जीत हो गई है। जीत के बाद राजद समर्थकों में जश्न का माहौल है। वहीं इस मौके पर कार्तिक कुमार ने कहा कि ये जीत लालू यादव की है।
आपको बता दें कि आज सुबह आठ बजे से ही राज्य के 24 जिलों में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग जारी है। सोमवार को 24 सीटों पर 97.86 फीसदी वोट पड़े थे। एमएलसी चुनाव के नतीजे बिहार की सियासी भविष्य को भी तय करने वाले माने जा रहे हैं, क्योंकि एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतरा था तो कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग किस्मत आजमाई है।