राजद ने बुलाई समीक्षा बैठक, विधायकों को मीडिया में बोलने पर लगी पाबंदी.

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: राजद की ओर से आज प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई गई है. जिसमें एक-एक कर के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. खास बात ये है कि इस बैठक में जीते हुए विधायक भी शामिल होंगे, और हारे हुए राजद उम्मीदवार शिरकत करेंगे.

राजद विधायकों पर पूर्णतः पाबंदी:-

बैठक से पहले राजद विधायकों के ऊपर पूर्णतः पाबंदी लगाई है. राजद नेता श्याम रजक को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वो विधायकों और नेताओं की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. मीडिया में कुछ भी बोलने से अपने विधायकों को मना भी कर रहे हैं. NEWS PR के कैमरे में राजद नेता श्याम रजक विधायक यूसुफ सलाउद्दीन को मना करते कैद हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट किया कि अभी कुछ भी बयान नहीं दें.

नहीं पहुंचे हैं तेजस्वी और तेजप्रताप:-

खबर लिखे जाने तक बैठक नहीं शुरू हुई थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी बैठक में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे थे.

बैठक के बाद दी जाएगी जानकारी:

बैठक में शामिल होने पहुंचे दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने बताया कि आज समीक्षा बैठक बुलाई गई है. इसी में शामिल होने के लिए हम सभी पार्टी वर्कर पहुंच रहे हैं. बैठक में क्या कुछ रणनीति अपनाई जाएगी. वो शीर्ष नेतृत्व का फैसला होगा. बैठक के बाद ही हमलोग वृहत जानकारी दे पाएंगे.

 

 

Share This Article