राजद के जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, शराब नहीं पानी होने का दावा!

Patna Desk

भागलपुरराजद के भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद यादव एक बार फिर चर्चा में हैं तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने के महज तीन दिन बाद ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे एक दावत में जाम छलकाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है वायरल हो रहे 23 सेकेंड के इस वीडियो में चंद्रेश्वर यादव एक कार्यक्रम में बैठे नज़र आ रहे हैं और उनके हाथ में एक गिलास है वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि गिलास में शराब है और वे उसे छलका रहे हैं। हालांकि, खुद चंद्रेश्वर यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि यह गलत प्रचार किया जा रहा है और वीडियो में उनके हाथ में शराब नहीं, बल्कि पानी से भरा गिलास है चंद्रेश्वर यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने किसी तरह की शराब नहीं पी। यह सिर्फ पानी था, जो मेरे गिलास में था। वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

इसका उद्देश्य मेरी छवि को धूमिल करना है। उन्होंने आगे कहा कि वीडियो को वायरल करना एक साजिश का हिस्सा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुलतानगंज क्षेत्र का है और इसे एक मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था दावा किया जा रहा है कि सुलतानगंज में किसी कार्यक्रम के दौरान चंद्रेश्वर यादव को बुलाया गया था और वहीं यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि यादव कह रहे हैं, “इसे खत्म कीजिए, सारे सामानों को हटाना भी है. इससे यह संकेत मिलता है कि वे कार्यक्रम समेटने की बात कर रहे थे हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो में वाकई शराब है या नहीं इस पूरे मामले ने राजद की स्थानीय राजनीति में हलचल जरूर पैदा कर दी है विपक्षी दलों को भी इस वीडियो ने निशाना साधने का एक मौका दे दिया है अब देखना यह होगा कि पार्टी नेतृत्व इस वायरल वीडियो और आरोपों पर क्या रुख अपनाता है भले ही चंद्रेश्वर यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया हो, लेकिन यह वायरल वीडियो उनके लिए एक नई राजनीतिक चुनौती जरूर बन गया है अब यह जांच का विषय है कि सच्चाई क्या है — क्या यह महज पानी था या कुछ और?

Share This Article