नालंदा में राजद की हुई एक बैठक, नहीं पहुंचे विधायक शक्ति सिंह यादव

PR Desk
By PR Desk

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने लगी हैं। इसको लेकर लगातार जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है। बुधवार को राजद की भी एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में मगध प्रमंडल के प्रभारी सलीम परवेज ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठा काफी अहम है।

इस बैठक में राजद के सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की, लेकिन राजदल से हिलसा के इकलौते विधायक शक्ति सिंह यादव ने शिरकत नहीं की। इस पर सफाई देते हुए सलीम परवेज ने कहा कि विधायक पार्टी की बैठक में रहे या ना रहे हैं, उनका यह अलग फैसला है, क्योंकि संगठन का भी अलग फैसला होता है। संगठन साथ में है। कोई भी आएगा चुनाव लड़ेगा तो संगठन उसकी मदद करेगी। हम लोग संगठन को मजबूत करने आए हैं। उनकी इस बैठक में अनिवार्य उपस्थिति को लेकर हवाला देते हुए सलीम परवेज ने कहा कि किसी काम के कारण अहम बैठक में हिलसा विधायक ने शिरकत नहीं की।

वहीं इस बैठक में राजद कार्यकर्ता टनटन खान ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के लिए हर वक्त पार्टी का झंडा लेकर नालंदा जिले के स्थानीय राजद कार्यकर्ता काम करें, लेकिन चुनाव के वक़्त कोई भी बाहरी व्यक्ति को जब पार्टी टिकट देती है तो हम कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाता है। राजद कार्यकर्ता टनटन खान ने पार्टी आलाकमान से अपील करता हूं कि इस बार चुनाव में स्थानीय कार्यकर्ताओं को जगह दिया जाय।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article