संजीव कुमार सिन्हा, गया
गया: युवा राजद नेता रंजीत यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरेंटाइन सेंटर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। जिले के अतरी प्रखंड एवं आस-पास के कई बीडियो के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई थी कि जितने ज्यादा संख्या में मजदूर आ रहे हैं, उन्हें रखना मुश्किल है। उन्होंने यह बातें शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कही।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि कई मजदूरों को कोरेंटाइन सेंटर से सीधे घर भेज दिया गया। सिर्फ रजिस्टर पर ही उनके नाम दर्ज किए गए और उन्हें कोरेंटाइन टाइम सेंटर में नहीं रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गई। सेंटर में आ रहे पैसे का दुरुपयोग किया गया है। जो टैक्स आम जनता सरकार को देती है, उस पैसे का बंदरबांट किया गया। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि लॉक डाउन के दौरान बनाए गए बिहार के सभी कोरेंटाइन सेंटर की जांच की जाए। जांच के बाद एक व्यापक घोटाला सामने आएगा।
राजद नेता ने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव जेल के बाहर होते तो मजदूरों को यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। क्योंकि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है। अगर उनकी सरकार होती तो मजदूरों की हरसंभव मदद की जाती। लेकिन लॉक डाउन के दौरान मजदूरों को आवागमन की सुविधा न होने के कारण मजदूर पैदल अपने घरों की ओर रवाना हो गए। कई मजदूरों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कई सड़क दुर्घटना, तो कई ट्रेन से कटकर मौत के गाल में समा गए। वर्तमान सरकार अमीरों की सरकार है। यही वजह है कि बड़े लोगों को एरोप्लेन से लाया गया और मजदूरों को उनके हाल पर सड़क पर छोड़ दिया गया।
रंजीत यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह से तैयार है। हमारी पार्टी पूरे वर्ष चुनावी तैयारी में रहती है। चुनाव जीतने के बाद भी हमलोग खाली नहीं बैठते। बल्कि अगले चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं। आने वाले विधानसभा की चुनाव की तैयारी में हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से लगे हुए हैं। इस वर्ष विधानसभा चुनाव में राजद की जीत सुनिश्चित होगी।