NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण पर मतदान हो रहा हैं और कुल 15 जिलों में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही हैं. पूर्णिया में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच अपराधियों ने आरजेडी नेता बिटू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं. यह घटना धमदाहा के सरसी गांव की है. घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. घटना के दौरान बेनी सिंह मतदान करने के लिए बूथ पर जा रहे हे इसी दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आरजेडी नेता को चुनाव से पहले प्रशासन ने ताड़ीपार कर दिया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. इस बीच ही भाई का मर्डर हो गया. बताया जा रहा है कि धमदाहा में गैंगवार की घटना होती रहती है. लेकिन आज चुनाव के बीच मर्डर हो गया है जिससे पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा है.