राजद नेता के परिवार का नाम आया सामने साइबर ठगी में बेटे और भतीजे गिरफ्तार

Patna Desk

NEWS PR DESK- NAWADA– साइबर पुलिस ने हिसुआ से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार मोबाइल भी जब्त हुआ है. उनमें एक साइबर अपराधी राष्ट्रीय जनता दल के हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष का बेटा तो दूसरा उनका भतीजा है.

नवादा में दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार : साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. टीम ने हिसुआ थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले स्थित उसके आवास से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगों की पहचान थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार के बेटे विकास कुमार और आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के बेटे मुरारी कुमार के रूप में हुई है.

RJD प्रखंड अध्यक्ष के बेटा और भतीजा पकड़ाए:साइबर ठगों के पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया गया है. चारों मोबाइल नंबर पर नेशनल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में ठगों ने ठगी की बात को स्वीकारते हुए बताया कि मोड्स अप्रेंटिस के तहत भोले-भाले लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस और धनी लोन दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसते थे.

“विश्वास में आ जाने पर विभिन्न सर्विस चार्ज के नाम पर रुपये की ठगी की जाती है. थाने में दोनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Share This Article