नरकटिया के RJD विधायक ने चुनाव हलफनामे में अपने अपराधिक केस डिटेल नहीं दिया, जिसकी शिकायत भाजपा चुनाव आयोग से करेगी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज प्रेस वार्ता करते हुए राजद के कई यैसे जीते हुए उम्मीदवार पर हमला बोल दिया है

संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नरकटिया के राजद विधायक ने चुनावो में अपने अपराधिक डिटेल नहीं दिया है जिसकी शिकायत भाजपा चुनाव आयोग से करेगी

वही संजय जयसवाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि जो भी प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे वह अपना अपराधिक इतिहास भी बताएंगे और चुनाव आयोग को व्योरो देंगे लेकिन नरकटिया के राजद विधायक ने ऐसा कुछ भी हलफनामा चुनाव आयोग को नहीं दिया था

वहीं संजय जसवाल ने 1990 की सरकार की भी याद दिलाई संजय जयसवाल ने याद दिलाते हुये कहा की 1990 से लेकर 2005 में हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जो हुई है उसे बिहार कभी भूल नहीं सकती है उसे याद कर कर बिहार डर सा जाता है शहम जाता है

वही संजय जयसवाल ने कहा है कि राजद के कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्हें टिकट मिला और वह जीते उनका अपराधिक इतिहास भी है जो कि चुनाव आयोग को नहीं सौंपा गया था दूसरे पर उंगली उठाने से पहले राजत अपने विधायकों को देख ले वही संजय जायसवाल ने कहा कि नरकटिया के राजद विधायक का सारा अपराधिक बेवड़ा चुनाव आयोग को सौंपेंगे

Share This Article