NEWSPR डेस्क। बिहार के राजद ऑफिस विस्तार को लेकर राजद ने पत्र लिखकर नीतीश सराकार से जमीन मांगी थी। लेकिन सरकार ने उनकी मांग को फिर से खारिज कर दिया है। वहीं इसे लेकर शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि ये जमीन हमने ही न उन्हें दी है और जो उन्होंने पसंद की है, वही दी है। बताइए अब क्या आसमान से लाया जाएगा जमीनवां। वहीं उनकी बात पर पलटवार करते हुए जगदानंद सिंह ने शनिवार को कहा कि ‘जमीन नालंदा से भी नहीं आता। हम कैमूर के हैं तो जमीन कैमूर से भी नहीं आएगा। जमीन की व्यवस्था राजधानी में ही की जाएगी।
बता दें कि पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर के विस्तार के सरकार से जमीन की मांग की गई है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसके लिए नीतीश कुमार को पत्र लिख कर पार्टी ऑफिस के बगल वाली 14000 स्क्वायर फीट की जमीन आरजेडी को सौंपने की मांग की थी। जिससे खारिज कर दिया गया। सरकार का कहना है कि यह संभव नहीं है। इससे पहले मार्च महीने में उन्होंने भवन निर्माण विभाग को इस बाबत पत्र लिखा था, लेकिन उनकी मांग खारिज कर दी गई थी।
वहीं इस मामले पर तेजस्वी यदव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘जदयू कार्यालय- 66000 वर्ग फीट, MLA-41, बीजेपी- 52000 वर्ग फीट, MLA- 74, आरजेडी – 19842 वर्ग फीट, MLA- 75। अब मुख्यमंत्री से सबसे बड़ी पार्टी राजद के कार्यालय के लिए सबसे कम आवंटित जमीन की सच्चाई पर सवाल पूछ लिया तो आदतन गुस्सा आ गया। जदयू ने विधायकों के फ्लैट तोड़ जमीन कब्जाई है।