जातीय जनगणना को लेकर पर राजद ने सीएम पर कसा तंज, कहा- नागपुरिया समाजवादी नेता बने हुए हैं नीतीश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने फिर से एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड पर सवाल उठाया है। राजद ने कहा है कि जब बिहार विधानसभा से दो बार यह बिल पास हो चुका है तब नीतीश कुमार इसकी घोषणा क्यों नहीं कर रहे हैं कि बिहार में जाति आधारित जनगणना कराई जाए।

प्रधानमंत्री मोदी से राजद के कहने पर एलिवेशन बिहार से दिल्ली जाकर मिला था लेकिन केंद्र की तरफ से मना कर दिया गया कि जाति आधारित जनगणना नहीं हो। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार अपने संसोधन में जाति आधारित जनगणना को लेकर आएगी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागपुरिया समाजवादी नेता है। प्रधानमंत्री मोदी के एजेंडे पर चल रहे हैं और अब वह नकली समाजवाद का चेहरा बनकर बीजेपी के जवाब में बिहार में सियासत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को साफ करना चाहिए कि वह जाति आधारित जनगणना कराएंगे या नहीं।

 

Share This Article