भविष्य में कभी भी राजद और कांग्रेस का नहीं होगा गठबंधन, दरभंगा में बोले भक्त चरण दास, गठबंधन टूटने से कांग्रेस को हुआ फायदा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा । बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पर लालू यादव की टिप्पणी के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस अब लालू यादव पर हमलावर हो गई है। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में भक्त चरण दास की उपस्थिति में एक संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस ने अपनी नाराजगी न सिर्फ लालू यादव पर व्यक्त की बल्कि उन्हें अपने शब्द वापस लेने की मांग की।

कांग्रेस ने ही राबड़ी देवी को बनाया था मुख्यमंत्री : प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भक्त चरण दास पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए लालू यादव से शब्द वापस लेने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने राजद को उसकी हैसियत बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। यह बात राजद को कभी भूलनी नही चाहिए।

भविष्य में कभी राजद से नही होगा गठबंधन : वही कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने अपने ऊपर किये गए टिप्पणी पर ज्यादा कुछ नही बोला। लेकिन लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए यह जरूर कहा कि भगवान उन्हें मानसिक और शारीरक स्वस्थ रखने के साथ लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने बताया कि राजद से गठबंधन पूरी तरह टूट गया है और भविष्य में कभी की राजद के साथ गठबंधन नहीं करने की बात कही ।

गठबंधन टूटने से कांग्रेस को हुआ फायदा : वही भक्त चरण दास ने कहा कि राजद से गठबंधन तोड़ने से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। कांग्रेस के वोटर फिर से कांग्रेस के साथ आने लगे हैं। वोटर बताते हैं कि राजद के कारण लोग कांग्रेस को वोट नहीं करते थे अब कांग्रेस बिहार में अपने पैर पर खुद खड़ी करेगी और कुशेश्वरस्थान के साथ तारापुर के सीट पर भारी मतों से चुनाव जीत कर आएगी। उन्होंने बताया कि दोनों सीट पर उनकी लड़ाई जदयू से है। राजद से उनकी कोई लड़ाई नहीं है।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट…

Share This Article