धनंजय कुमार, गोपालगंज
गोपालगंज: राजद ने अपनें 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। राजद के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू एवं जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में साइकिल चलाकर एवं ट्रैक्टर से रस्सी खींच कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जंगलिया रोड से मुख्य पथ होते हुए शहर के चारों तरफ साइकिल रैली निकाली गई, साथ ही बढ़ते दामों का विरोध किया गया।
रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू ने कहा कि केंद्र सरकार की विफलता का नतीजा है कि आज पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बेहिसाब वृद्धि हुई है। पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में वृद्धि के कारण किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए डीजल महंगे मूल्य पर मिल रहे हैं। लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। यह केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण ही हो रहा है। लोगों की दुर्दशा हो रही है साथ ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माल भाड़ा बढ़ने के कारण लोगों को सामान महंगे दामों पर मिल रहा हैं। एक तो लोग ऐसे ही कोरोना की मार झेल रहे हैं, सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौके पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।