RJD ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और किसानों का कर्ज होगा माफ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है.

बीते दिन पीएम मोदी और राहुल गांधी ने रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. महागठबंधन और एनडीए के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. आज भी ताबड़तोड़ रैलियां है.

वही तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद का घोषणा पत्र जारी कर दिया. RJD के घोषणा पत्र को ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’. नाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें 17 मुद्दों के शामिल किया गया है जिसमें सबसे उपर रोजगार, कृषि, उद्योग और शिक्षा को जगह दी गई है. देखें तस्वीरें..

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह सीएम नीतीश को सीधी और खुली चुनौती दी है और ट्वीट कर कहा कि – सीधी और खुली चुनौती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है? अगर मेरी बात गलत और इसमें कोई संदेह है तो अपने भाषण में ज़रा एक बार पब्लिक से पूछ लीजिएगा. जवाब मिल जाएगा.

 

Share This Article