“तेजस्वी भवः बिहार” के हुंकार के बीच राजद ने नीतीश सरकार पर वीडियो song के जरिए किया जोरदार प्रहार…

NewsPR Live

पटना डेस्क। बिहार में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी दलों का एक दूसरे पर बयानों,ऑडियो वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए हमला जारी है। इसी क्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने एक वीडियो song के जरिए नीतीश सरकार के सुशासन को कुशासन बताने की कवायद की है। इस जोरदार हमले में पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री के चेहरे तेजस्वी यादव को प्रमुखता देते हुए सूबे में गरीबी और भुख, रोजगार, बालात्कार जैसे जनसरोकार के मुद्दों को उठाते हुए कथित तौर पर सूबे की हक़ीक़त से रूबरू कराने के प्रयास किया है।

मीडिया से वीडियो साझा करते हुए राज्यसभा सांसद व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने “तेजस्वी भवः बिहार” के हुंकार के साथ सूबे में कानून व्यवस्था से लेकर महिलाओं पर जारी अत्याचार, अशिक्षा, गरीबी, मुफलिसी, बेजरोजगारी और पलायन इत्यादि मुद्दों पर वर्त्तमान सरकार पर न केवल जमकर हमला बोला बल्कि जदयू भाजपा सरकार के शासन पर सवालिया निशान लगा दिया है। इस दौरान राजद अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत तमाम नेता उपस्थित रहे।

Share This Article