राजद के प्रदेश महासचिव का नीतीश और मोदी सरकार पर हमला, कहा -” धरना के निर्णय से सरकार के मन में हुआ भय उत्पन्न”

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कृषि कानूनों के खिलाफ आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पटना के गाँधी मैदान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वैसे तो कल तेजस्वी यादव के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पटना जिला प्रशासन ने गाँधी मैदान को कोविड-19 के गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए बंद करा दिया. लेकिन राजद के लोग यहाँ रुके नहीं। उन्होंने गाँधी मैदान के बाहर ही जमकर प्रदर्शन किया।

अब इसी बीच राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी एवं प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. अरुण कुमार ने अपने बयान में कहा कि आज राजद ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में जो एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया था. उससे नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार के मन में भय उत्पन्न हो गया है। हर दिन गांधी मैदान का गेट खुला रहता था. लेकिन राजद के धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद गांधी मैदान के सभी गेटों को सील कर दिया गया. किसी को भी अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी गई.

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष गांधी जी के सिद्धांतों के तहत गरीब किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए उन्हें इंसाफ दिलाना चाह रहे थे. लेकिन नीतीश कुमार को गांधी जी के सिद्धांतों से डर लग गया। क्योंकि आज वह गांधी जी के हत्यारों की गोद में बैठकर सरकार चला रहे हैं।

आपको बता दे कि राज्य सरकार के द्वारा धरना से रोके जाने पर नेताओं ने केन्द्र एवं राज्य सरकार कि जमकर निंदा की है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी गाँधी मैदान पहुंचने से पहले नीतीश कुमार को ट्वीट के जरिये खुली चुनौती दी थी।

Share This Article