News PR Live
आवाज जनता की

जेल से बाहर आ सकते हैं राजद सुप्रीमो, जमानत याचिका पर होगी आज सुनवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। दुमका ट्रेजरी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद को अगर जमानत मिलती है तो वो जेल से बाहर आ सकते हैं। हाईकोर्ट में लालू प्रसाद की ओर से कुल सजा की अवधि पूरी कर लिए जाने का आधार बनाते हुए ये अर्जी दी गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

सीबीआई के स्पेशल कोर्ट से दुमका ट्रेजरी से 3 करोड़ 13 लाख की अवैध निकासी मामले 7-7 साल की सजा दो अलग-अलग धराओं में लगाई थी और इसके अलावा 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था। इससे पहले देवघर और चायबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में भी उन्हें सजा सुनाई गई है।

ये तीनों सजा एक साथ चल रही है और आपको बता दें कि चारा घोटाले के पांच मामले में से चार मामले में लालू प्रसाद दोषी करार दिए जा चुके हैं। इन चार मामले में से तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, जबकि डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की निकासी मामले में सुनवाई चल रही है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.