राजद सुप्रीमो लालू यादव का 78वां जन्मदिन भागलपुर में सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

Patna Desk

भागलपुर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन भागलपुर में सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्किट हाउस में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण भी किया.

कार्यक्रम में बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, भागलपुर नगर निगम के उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन समेत कई वरिष्ठ राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।सभी ने लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की इस मौके पर सामाजिक सौहार्द और एकजुटता को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया.

Share This Article