30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा राजद, एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर खड़ा होंगे कार्यकर्ता

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 30 जनवरी को राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमलोगों से मानव श्रृंखला बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून के खिलाफ राज्य के लोगों को सड़कों पर उतरना चाहिए. नीतीश सरकार चोर दरवाजे की सरकार है. ये जग जाहिर है.

थाना प्रभारी कर रहे हैं डिस्टर्ब:

सचिवालय थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगा लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि पूरे राज्य में कहीं पेट्रोलिंग नहीं हो रही है. केवल मेरे आवास के बाहर ही पुलिस गश्त कर रही है. उनलोगों को भगाया जा रहा है, जो लोग विपक्ष का नेता समझकर मेरे पास न्याय के लिए आ रहे हैं. उन्हें जबरन रोका जा रहा है.

मेरे आवास के बाहर से भगाया जा रहा है, क्या ये नीतीश सरकार सही कर रही है. उन्होंने कहा कि विडंबना है कि अब तक रूपेश सिंह हत्याकांड में पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं, और पुलिस आमलोगों को परेशान करने में लगी हुई है. दरअसल आज ही तेजस्वी यादव के आवास के बाहर सचिवालय थानाध्यक्ष और एक पुलिसकर्मी के बीच नोकझोंक की खबर सामने आई थी. जिसे लेकर भी तेजस्वी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काफी गर्म थे.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने नियोजन अभ्यर्थियों के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको प्रदर्शन करने का अधिकार है, और ये नीतीश सरकार उस अधिकार को भी छीन रही है.

Share This Article