बीजेपी के जवाब में राजद करेगा यह रैली, खोली जायेगी सरकार की पोल

Sanjeev Shrivastava


इम्तेयाज खान, मुंगेर
मुंगेर: बीजेपी के वर्चुअल रैली की तुलना में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अलग तरीके से रैली करेगा। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रो खालिद ने कहा राजद पांच जुलाई से पूरे बिहार में साइकिल रैली करेगी।

अपने एक दिवसीय मुंगेर दौरे पर आए प्रो खालिद ने मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से कहा कि भाजपा के अमित शाह की वर्चुअल रैली के तुलना में राजद पूरे बिहार में जिला मुख्यालयों व प्रखंडों से लेकर गांव तक पांच जुलाई से आंदोलन की शुरुआत करने जा रहा है। पांच जुलाई से आम जन के बीच में जाकर राजद सायकिल रैली कर बिहार सरकार की पोल खोलेगी।

प्रो खालिद ने कोरोना महामारी को लेकर बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पत्रकारों से कहा कि बिहार सरकार कोरोना महामारी के दौरान लोगों का परीक्षण ठीक से नहीं करवा पा रही है साथ ही यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के जांच का किट भी सही नही है। बिहार सरकार प्रत्येक कोरोना संक्रमितों पर 2450 रुपए खर्च कर रही है परंतु किस तरह से खर्च कर रही है, इसका हिसाब उनके पास नहीं है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से साहब मल्लिक, हसीबुर रहमान, प्रो विनय कुमार सुमन आदि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article