सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राजद कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा, अपने ही विधायक से खफा है कार्यकर्त्ता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के सुगौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आजादी 75 वे महोत्सव के मौके पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय विघायक ई शशि भूषण सिंह ने उद्धघाटन किया, वही उद्धघाटन के बाद स्वास्थ्य केन्द्र में ही सुगौली के राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक के द्वारा किसी प्रोग्राम में सुगौली में आते है तो स्थानीय कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर देते है और बाहरी लोगों को अपने साथ ही आने देते है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।

जिसको लेकर आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर पहुचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। राजद विधायक शशि भूषण सिंह के आवास पर बीते दिन कार्यकर्ताओं व विधायक के बीच कहासुनी हु इसी दरमयान धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा प्रखंड प्रवक्ता रामनरेश सिंह के ऊपर पिस्टल लहराते हुए हमला करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर राजद प्रखंड प्रवक्ता रामनरेश सिंह ने थाना में दिया आवेदन दिया है.

आरोप लगाते हुए बताया है कि स्टेशन रोड़ स्थित पीएससी के समीप विधायक व कार्यकर्ताओं में हुई कहासुनी को लेकर विधायक ने सभी प्रखंड कार्यकर्ताओं को छगराहा अपने आवास पर बुलाया जहां कई कार्यकर्ताओं के साथ मैं भी उनके आवास पर पहुंचा था। विधायक व कार्यकर्ताओं के बीच कुछ बिंदुओं पर चर्चा हो रही थी कि इसी बीच सोची समझी साजिश के तहत बनकटवा निवासी हरिशंकर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सरकारी शिक्षक धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा हत्या करने के नियत से अवैध पिस्टल लहराते हुए मेरे सीने पर सटा दिए।

मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं की सूझबूझ से मेरी जान बची। इसी बीच धर्मेंद्र सिंह ने मेरे गले से तकरीबन अड़तालिस हजार का सोने की चैन खींच लिया। पिस्टल लहराते हुए कहने लगा कि थाने में केस करेगा तो मैं तुम्हारा हत्या कर देंगे या करवा देंगे। इसको लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article