RLJD सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आई है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है ।
डेहरी में आज राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां वह डालमियानगर में क्वार्टर खाली करने मामले को लेकर लोगों से मुलाकात की वही उपेंद्र के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए ।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला किया है पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने साथी ‘राजद तथा अपराध’ एक दूसरे के पूरक हैं तथा दोनों में अन्योन्याश्रय संबंध है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब-जब बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सत्ता में आई है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है अपराध पर अगर कोई अंकुश लगता है तो पटना से फोन आ जाता है बिहार में फिर से वर्ष 2005 से पहले की स्थिति बनती जा रही है राजधानी पटना में दिनदहाड़े फायरिंग की घटनाएं और हत्याएं हो रही है ऐसे में राजद के शासनकाल में अपराध नियंत्रण की परिकल्पना ही बेकार है।
वही उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी भविष्यवाणी करते हैं कि वर्ष 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में नहीं लौटेंगे, लेकिन अगर उनकी भविष्यवाणी सत्य होते रहती तो आज उनकी यह राजनीतिक दुर्गति नहीं होती वह लगातार कुर्सी पर बने रहते लेकिन ऐसा नहीं है वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आएंगे और बिहार के 40 सीट पर एनडीए जीत दर्ज करेगी ।