NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में एक बाइक सवार और ट्रक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति अभी घायल है। जानकारी के मुताबिक रफीगंज गया पथ के सिमवा गांव के पास बाइक पर 2 छात्र सवार होकर जा रहे थे। जिस दौरान हाइवा ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक छात्र अवधेश यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा छात्र रूप से घायल हो गया। वहीं मृतक के परिजन ने शव को लेकर रोड भी जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया है।
घायल वस्कित का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा हैं। मृतक की पहचान बद्दोपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में हुई है। वहीं दीपक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर 2 लोगों को खून से लिपटे देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गुरारू अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं परिजन मृतक के शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। मृतक का बड़ा भाई उपेंद्र यादव ने बताया गया कि दोनों व्यक्ति महाबोधि कॉलेज में आईटीआई का एग्जाम देने जा जा रहे थे। वहीं टक्कर मारने के बाद हाइवा ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया। घटनास्थल पर ही आक्रोशित लोगों ने हाइवा को रोक कर रखा है, और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट