भागलपुर में सड़क हादसा: बीपीएससी शिक्षक राजवीर कुमार की मौ/त, परिवार में मातम

Jyoti Sinha

भागलपुर ज़िले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है हादसे में भतोड़िया स्कूल के शिक्षक राजवीर कुमार उर्फ जयंत कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता श्री तेज नारायण मंडल की मौत हो गई। मृतक बीपीएससी चयनित शिक्षक थे और फतेहपुर स्कूल जा रहे थे जानकारी के अनुसार, राजवीर कुमार जब स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मौत हो गई हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी और वह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं उनकी असमय मौत से गांव और शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है गांव के लोगों का कहना है कि राजवीर पढ़ाई-लिखाई में शुरू से ही मेधावी थे और बीपीएससी से चयनित होकर शिक्षक बने थे उनके निधन से शिक्षा जगत को भी गहरा आघात लगा है

Share This Article