वैशाली जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा सोनपुर रोड पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। खड़े ट्रक से अनियंत्रित बोलेरो टकरा गई, जिसमें सवार 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। सोनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को गंभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।
देवघर से लौट रहे थे श्रद्धालु
घायल श्रद्धालु सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी लोग बोलेरो से देवघर बाबा धाम से जलाभिषेक कर लौट रहे थे। योजना थी कि सोनपुर पहलेजा घाट से जल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में अभिषेक करेंगे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
चालक फरार, गाड़ी क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों की सूची
- इंद्रासन देवी (40), पति कैलाश महतो, ग्राम राजखंड, मुजफ्फरपुर
- कैलाश महतो (50), पिता ज्ञानचंद महतो
- जमाहिर महतो (50), पिता झामलाल महतो, ग्राम बथआसले, थाना नानपुर, सीतामढ़ी
- माहेश्वरी देवी (45), पत्नी जमाहिर महतो
- सुशील देवी (40), पत्नी रविन्द्र महतो
- शंभू महतो (45), पिता ज्ञानचंद महतो
- मनीष कुमार (12), पुत्र कैलाश महतो
- शनिचरी देवी (40), पत्नी शंभू महतो
डॉक्टरों की राय
डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब नियंत्रण में है और उनका इलाज जारी है।