बिहार: ट्रक और बुलेट के बीच भीषण टक्कर में एक युवक की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भवीशाह चौक के पास एक ट्रक और बुलेट के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 30 साल एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को भी मामूली चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक भवीशाह चौक के पास ट्रक और बुलेट के बीच भीषण टक्कर हो गया। इस हादसे में बुलेट सवार दोनों युवक घायल हो गए।

युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 30 वर्षीय चंदन यादव की मौत हो गई। जो गंगजला बम्फर चौक का रहने वाला था। वहीं बिरेन्द्र कुमार को भी मामूली चोटें आई। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने भवीशाह चौक के पास सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ प्रदीप झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, कहरा अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों समझा बुझाकर शांत कराया।

जिसके बाद जाम हटाया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। बहरहाल प्रशासनिक पहल से आक्रोशित लोगों को मनाकर जाम तुड़वाकर आवाजाही बहाल तो कर दी गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि बेलगाम ट्रक चालकों की तेज रफ्तार पर प्रशासन ब्रेक लगाने में फेल क्यों साबित हो रही है।

सहरसा से रंजीत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article