सारण में नहर में गिरी गाड़ी, पिकअप वैन ने मारा ठोकर, हादसे में 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पत्नी व बच्चे अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सारण में एक गाड़ी के नहर में गिरने की खबर आई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुवार को मंझोपुर पुल से एक तेज रफ्तार गाड़ी नहर में गिर गई। जिसमें मशरक के प्रसिद्ध चिकित्‍सक डा. सीताराम पांडेय के छोटे पुत्र विवेक पांडेय हो गई और उनकी बीवी समेत 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा। विवेक की पत्‍नी ममता के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं दोनों पुत्र सात्विक व समृद्ध  तथा चालक का इलाज चल रहा हैं। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक विवेक कुमार पाण्डेय के भाई कुमार रजनीश ने मशरक थाने में इस मामले में यूडी केस दर्ज कराया है।

विवेक पांडेय कोलकता से अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ी बलेनो से गांव लौट रहे थे। तभी (मशरक-शीतलपुर एसएच 73 पर तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर नहर पुल के पास रात करीब ढाई बजे हादसा हो गया। सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कार में टक्‍कर मार दी। इस कारण कार नहर में जा गिरी। नहर में ज्यादा पानी होने के कारण गाड़ी में पानी भरने लगा। चालक ने किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। लेकिन अगली सीट पर बैठे विवेक को जब तक निकाला जाता, उनकी स्थिति खराब हो गई थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्‍हें इलाज के मशरक लाया जा रहा था। लेकिन रास्‍ते में ही उनकी मौत हो गई।

Share This Article