NEWSPR डेस्क। बिहार के सुपौल जिले में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होने से बस में सवार करीब 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बस कंडेक्टर की इलाज के दैरान मौत हो गई। घटना भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी के पास एनएच 57 पर की है। बस में सवार यात्रियों में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे। बस में सवार सभी यात्री पूर्णियां और अररिया के रहने वाले थे। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही अररिया और त्रिवेणीगंज के पुलिस महकमा मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में जुट गए। घटना एनएच 57 पर काम की वजह से वनबे होने की वजह से घटी है।
बताया जा रहा है कि बस सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी। उसी क्रम में भीमपुर थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हो रहे सड़क मरम्मती कार्य को लेकर एनएचएआई के द्वारा सड़क को वनबे किया हुआ था। जिस वजह से दोनों ओर से गाड़ियों की आवाजाही हो रही थी। इसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज गति के चावल लदा ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार तकरीबन 32 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो है। जख्मी यात्रियों में 9 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।