शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर ने पीछे से मार दी बाइक में टक्कर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेतिया में शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कुमारबाग ओपी क्षेत्र के लोहियरिया चौक के पास ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोला निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार, 19 वर्षीय अफरोज आलम, और 19 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में की गई।

सभी लोग चनपटिया के रानीपुर से बरात बथना गए था। तभी बरात लौटने के दौरान लोहियारिया पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रैक्टर में बाइक सवार पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें तीनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक आपस में दोस्त बताया जा रहे हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article