समस्तीपुर: ट्रक से कुचलकर राजद प्रखंड सचिव की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रविवार की शाम एक बाइक सवार को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जितवारपुर निजामत निवासी परमानंद राय के रूप में की गई है। वे राजद के प्रखंड सचिव थे। घटना समस्तीपुर-ताजपुर पथ में एलआईसी ऑफिस के पास शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई गयी है।

 

बताया जा रहा है कि बाइक सवार परमानंद राय ताजपुर की ओर से समस्तीपुर आ रहे थे।  वहीं ट्रक समस्तीपुर से ताजपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया और उसे कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोंगो ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी।  इस बीच ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा।

मौत की सूचना मिलते ही पार्टी के लोग और ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया। आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पटेल गोलंबर के पास आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम कर रहे लोग हत्यारे ट्रक चालक को अविलम्ब गिरफ्तार करने और परिजनों को मुआवजा देने की मागं की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की । जिसके बाद एसडीओ और डीएसपी द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। तब देर रात्रि में शव का पोस्टमर्टम कराया गया।

वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना को साज़िश के तहत करायी गयी हत्या करार दिया है। लोंगो का आरोप है कि उनकी बेटी की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद उक्त वाहन मालिक सह चालक रेलकर्मी विमल कुमार सिंह पर कोर्ट में हत्या का मामला चल रहा है। जिसको लेकर उक्त अभियुक्त द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव दिया जा रहा था। लोगों का कहना है कि उसी को लेकर इनकी हत्या की गयी है।  जिसे सड़क हादसे का रूप दे दिया गया है। इस पूरे मामले को संदिग्ध हत्या करार देते हुए लोगों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

इस दर्दनाक हादसे पर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, पूर्व संसद और जदयू अध्यक्ष अश्व्मेघ देवी, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, नगर अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता और भाजपा नेता शील कुमार राय सहित राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर, संजीव कुमार राय, विजय कुमार राय, पप्पू कुमार यादव आदि ने घटना को दुखद बताया और  परिवार वालों के प्रति संवेदना जतायी है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article