खुशी बदला मातम में सगाई होने से पहले युवक की सड़क दुर्घटना में मौ/त

Patna Desk

NEWS PR DESK- सगाई होने से पहले ही सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत खुशी का माहौल हुआ मातम में तब्दील परिजनों का रो रो कर हुआ हुआ हाल, दो युवक युवक घायल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर दोनों का चल रहा इलाज, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल.

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक कुछिला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी स्वर्गीय सन्नी पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है, वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पड़ोसी ने बताया कि युवक कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से काम करके घर लौटा था इसी बीच वह अपने मौसी के घर शादी समारोह में नौडीहा गांव गया हुआ था.

जहां से वह आज बाइक से दो युवकों के साथ अपने घर अहिरौली आ रहा था तभी मोहनिया के दादर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जहां घटना स्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गया जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया जहां घायल दोनों युवकों का भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि युवक की सगाई 13 मई को होना था इसके पहले ही उसकी अर्थी उठ गया, जिससे उसके परिजन काफी आहत हैं. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग किया है।

Share This Article