सचिन कुमार सिंह, औरंगाबाद
औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबा चौक देव पर्यटन स्थल से गया हाईवे मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली सड़क प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है। इस सडक से हर रोज नेताओं व अधिकारियों की गाडी हिचकोले खाते हुए गुजरती है, फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं होती।
यह सड़क कुटुंबा प्रखंड के एक किलोमीटर दूर तेल्हारा गांव के देवी मंडप के पास रोड इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर आवागमन किसी खतरे से कम नहीं है। ऐसा नहीं कि इस सड़क पर केवल आम जनता ही चलती है बल्कि आला अधिकारी सहित बड़ी नेताओं की गाड़ियां भी जाती है। इसके बाद भी अभी तक इसकी मरम्मत का ध्यान या निर्माण को लेकर किसी का ध्यान नहीं है। कुटुंबा प्रखंड कार्यालय भी इसी सड़क से जुडा है। कुटुंबा तक जाने के लिए यही एकमात्र सड़क है।
जर्जर सड़क के संबंध में समाजसेवी प्रकाश कुमार मेहता कहते हैं, प्रखंड के इतने महत्वपूर्ण सड़क की जर्जर स्थिति किसी से छिपी नहीं है। लेकिन प्रशासन को आज तक इस सडक को लेकर ध्यान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो जाप के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आक्रोश जताने वाले ग्रामीणों में अमरजीत कुमार, युगल पासवान, मनोज पाल, उत्तम ठाकुर, अर्जुन पासवान, अरविंद पासवान, श्रीकांत पासवान, सुनील पासवान, चितरंजन कुमार सिंह, कमलेश मेहता, जीतन राम, मृत्युंजय मेहता और अन्य लोग शामिल थे।