NEWSPR डेस्क। रोहतास के सबसे लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने रोतास में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कई थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी कांड का खुलासा किया। पुलिस ने पांच अपराधियों की गिरफ्तारी भी है। पुलिस को इस लुटेरे गिरोह के पास से लूट की दो ट्रैक्टर, दो मोटरसाइकिल भी मिला है। पुलिस ने एक देसी कट्टा सहित एक मोबाइल भी जब्त किया है।
काफी समय से पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी। इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ रोहतास जिले में एक दर्जन से ज्यादा लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का तार झारखंड और बिहार के औरंगाबाद जिले से भी जुड़ा हुआ है। यह गिरोह रोहतास जिला के कई थाना क्षेत्रों से लूटी गयी और चोरी की गई ट्रैक्टर को झारखंड के विभिन्न जिलों में और बिहार के औरंगाबाद जिले में सप्लाई करने का काम करता है।
पुलिस को अपराधियों से पता चला है कि यह गिरोह बड़े वाहन से लेकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने में भी गुरेज नहीं करता था। गिरोह का खुलासा करने के लिए सासाराम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद खान, राजपुर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार, भानस ओपी अध्यक्ष उपेंद्र कुमार आदि ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की।