बिजली कर्मचारी बनकर आए अपराधी, लूट ले गए लाखों का सामान

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : बिहार में जारी कोरोना के कहर और नाइट कर्फ्यू के साथ ही अपराध की वारदातें भी बढ़ते जा रही है।  मामला दानापुर के पास गोला रोड इलाके का है। व्यवसायी सुभाष चन्द्र राय के घर में दिनदहाड़े हथियारबंद आधा दर्जन डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैत बिजली कर्मचारी बनकr आए थे। डकैतों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पूरे परिवार को बंधक बनाया और डेढ़ लाख रुपए नगद, 6 लाख के जेवरात लूट ले गए। यही नहीं जाते जाते डकैतों ने धमकी भी दी की अगर हल्ला किया तो वो सबको जान से मार देंगे। यह घटना तकरीबन शाम के साढ़े चार बजे की है।

घटना के बारे में गृहस्वामी सुभाष चंद्र ने बताया कि साढ़े चार बजे आधा दर्जन लोग गेट पर आए और बोले कि बिजली विभाग से आए हैं। जब गेट खोला तो सभी डकैत घर में घुस गए। सभी मास्क पहनने हुए थे। घर में घुसने के बाद डकैतों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मुझे और पूरे परिवार को बंधक बना लिया और कुर्सी से हाथ पैर बांध दिया। सुभाष चंद्र ने ये भी कहा की सभी डकैत 25 से 35 वर्ष की आयु के थे।

पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसियों को सूचना दी साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया।  सूचना पाकर पुलिस व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।  दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने फिलहाल मामले को संदिग्ध बताया है मामले की जाँच कर रहे हैं।

Share This Article