जमशेदपुर में बंदूक की नोंक पर लूट : पिस्टल भिड़ाया और 5 मिनट में डेढ़ लाख लूट कर चलते बने बदमाश, मानगो बाजार में आलू-प्याज कारोबारी को बनाया निशाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जमशेदपुर के मानगो बाजार में शुक्रवार सुबह मन्नान नामक आलू प्याज के कारोबारी से डेढ लाख रुपयों की लूट हुई है। अपराधी बाइक से आए थे जिन्होंने मन्नान को पिस्तौल दिखाकर उससे रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि 3 बदमाश कुछ दूरी पर अपनी बाइक लगाकर व्यवसायी के पास पहुंचे और गल्ले से डेढ़ लाख रुपये नगद और मोबाइल लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर पैदल वहां से भाग गये। कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गये। ये घटना शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे की है।

आलू कारोबारी के अनुसार हर दिन की तरह वह अपनी गद्दी पर सुबह नौ बजे पहुंचा था। कुछ समय बाद एक युवक आया। उसने एक बोरा आलू लेने की बात कही। बातचीत अभी हो ही रही थी कि पीछे से दो युवक पहुंच गये। तीनों मास्क पहने थे। दोनों युवकों ने कमर से पिस्तौल निकाल लिया और कर्मचारी को सटा दिया। जिसके बाद उनलोगों में से पहले युवक ने भी पिस्तौल मुझ पर सटा दिया। जिसके बाद उनलोगों ने काउंटर से सारे रुपये व मोबाइल निकाल लिया। एक अपराधी ने पिस्टल की बट से व्यवसायी पर हमला भी कर दिया। महज पांच मिनट के अंदर ही रुपये व मोबाइल लूटकर तीनों युवक फरार हो गये।

जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी एसएसपी को दी। सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जांच की। वहीं, दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। फुटेज में बदमाशों की तस्वीर पुलिस को मिली है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। इस संबंध में आलू कारोबारी ने मानगो थाना में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Share This Article