हथियार के बल पर लूट, बाइक सवार बदमाश युवक से आईफोन और सोने की चेन लेकर फरार

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: भागलपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के सरयू देवी विद्यालय के पास बाल्टी कारखाना रोड का है, जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित युवक की पहचान सत्यानंद कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात सत्यानंद कुमार पटना से ट्रेन के जरिए भागलपुर पहुंचे थे। स्टेशन से पैदल अपने घर जाने के दौरान जैसे ही वह बाल्टी कारखाना रोड स्थित गली में पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।

आरोप है कि बदमाशों ने पहले युवक के साथ गाली-गलौज की, फिर मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाया। इसके बाद अपराधी पीड़ित के पास मौजूद आईफोन, एक अन्य मोबाइल फोन और गले से सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ित युवक दोपहर में फिर घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाते नजर आए। सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की।

हालांकि, पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही लूट की इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article