नालंदा में फल व्यवसाई से लूट मामला, पुलिस ने किया खुलासा, खुद व्यवसाई ने रची थी साजिश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

फल व्यवसाई से लूट का खुलासा : नालंदा में फल व्यवसाई से 2 अगस्त को लूट हुआ था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन कर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। जिसके आधार पर कार्रवाई करते मामले का उद्भेदन किया गया। इस घटना में प्रयोग किए गये दो देसी पिस्तौल, दो बाइक और लूट के पैसे बरामद किये गेय हैं। उन्होंने बताया कि खुद फल व्यवसाई आसिफ अली ने इस घटना की साजिश रचि थी।
कर्ज चुकाने के लिये खुद करवाया लूट : बताया जा रहा है कि आसिफ अली फल बेचने के लिये मोहम्मद राजा को दिया करता था। मोहम्मद आसिफ का 2 लाख से अधिक बकाया मोहम्मद राजा के पास था, जिसे वो अक्सर मांग करता था। इस कर्ज को चुकाने के लिये व्यवसाई ने खुद का लूट की साजिश रची। बताया गया था कि अपराधियों ने फल व्यवसाई से 2 लाख से अधिक रूपये की लूट की थी।
केवल 730 रुपये की हुई थी लूट: चौकाने वाली बात ये है कि व्यवसाई ने खुद ये साजिश रची थी। जिस दिन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस दिन उसके बैग में केवला 730 रुपये ही थे। लेकिन बाद में वो दो लाख रुपये की लूट की बात की। अब पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया है, जिसके बाद उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

Share This Article