पटना में ज्वेलरी शॉप में लूट का खुलासा : इंटर के छात्रों ने की थी लूट, जानें कैसे आए गिरफ्त में

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। राजधानी पटना के शिवपुरी इलाके में करीब 10 दिनों पहले एक ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की मानें तो इंटर के छात्रों ने इस वारदात का अंजाम दिया है। मामले को लेकर पटना के SSP उपेन्द्र शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, लूटी कैसे हुई और अपराधी कैसे पकड़े गये, एक-एक बात की जानकारी दी।

7 सितंबर को ही मामले का हो गया था खुलासा : उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि लूट की वारदात में 4 अपराधी शामिल थे, जिन्होंने मुवी देखकर सारा प्लानिंग किया था। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को ही लूट का पर्दाफाश हो गया था, लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। अपराधी पुनाई चक के एक लॉज में रह रहे थे। लॉज की गली काफी संकीर्ण है। पुलिस के लिये अपराधियों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।

लॉज में किराये पर पुलिस टीम को रहना पड़ा : उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम को उसी लॉज में रहना पड़ा था। लॉज के मालिक से बात कर पुलिस की टीम 36 घंटे तक एक कमरे में छात्र बनकर किराये पर रही, जिसके बाद अपराधियों की पहचान हो सकी। अपराधियों की पहचान होने पर टीम ने उनके कमरे में धावा बोल दिया और अपराधी को धर दबोचा। वहां सभी अपराधी नशे में धुत्त थे।

अपराधी के कमरे से लूटी गई जेवरात बरामद : अपराधी के कमरे से लूटे गये सभी जेवरात बरामद कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि कमरे से पिस्टल भी बरामद किया गया, जिससे लूट के दौरान फायरिंग की थी। हालांकि एक और पिस्टल का इस्तेमाल लूट के दौरान किया गया था, जिसे अपराधियों ने बेच दिया था। पिस्टल के अलावा कमरे से दो मैग्जिन और 15 कारतूस भी बरामद किया गया है। हालांकि लूटी गई कैश बरामद नहीं हो सका, बताया जा रहा है कि बदमाश उसे खर्च कर दिया था। हालांकि डर से लूटी हुई जेवरात नहीं बेच पाये थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

दो नवगछिया और दो भोजपुर के रहनेवाले : 4 लुटेरों ने दो बाइक, एक पल्सर और एक एफ जेड से घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में पता चला ये इनलोगों का पहला अपराध है। उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इन अपराधियों पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। जानकारी के अनुसार नवगछिया का रहनेवाला सुमभ कुमार लॉज में रह रहा था, जबकि एक और नवछिया से इस वारदात को अंजाम देने के लिये आया था। तीसरा अपराधी करण कुमार भोजपुर का रहनेवाला है, जो शास्त्री नगर में किराये के मकान में रहता है। चौथा अपराधी आदित्य हर्षवर्धन जो भोजपुर का रहनेवाला है।

कैसे भागना है, पूरी प्लानिंग कर रखी थी : अपराधियों ने मुवी देखकर लूट की प्लानिंग की थी। घटना को अंजाम देने के समय सभी ने गलब्स पहन रखा था। पहचान न हो सके इसके लिये हेलमेट पहन रखा था। यही नहीं लूट को अंजाम देने के लिये अपराधियों ने कपड़े भी उसी दिन खरीदा था। घटना को अंजाम देकर भागते वक्त सब लोगों ने कपड़ा बदला और एनर्जी पार्क वाली गली में कपड़ा फेंक दिया था, ताकि अगर पुलिस पीछा करे तो पहचान न सके।

इस तरह लूट को दिया था अंजाम : आपको बता दें कि 2 सितंबर को करीब रात साढ़े 8 बजे शिवपुरी मोहल्ले के एक ज्वेलरी शॉप में लूट हुई। दो बाइक पर सवार 4 आपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 3 लाख रुपए की ज्वेलरी और 28 हजार रुपए कैश की लूट हुई थी। लूट के बाद अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार 4 राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। दो अपराधी दुकान में घुसे थे और दो अपराधी बाहर निगरानी कर रहे थे। पिस्टल दिखाकर सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश लूट लिया। पांच मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर बाहर निकले और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article