NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सबौर में हथियार के हल पर डॉक्टर के घर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना देर रात की बताई जा रही। अपराधियों ने इलाज कराने के नाम पर अंदर आने की बात कही। जिसके बाद घर में तांडव मचता रहा। बता दें कि छह अपराधी हथियार के बल चिकित्सक के परिवार का 15 लाख की जेवरात और पांच लाख नकद डकैती कर ले गए।
पीड़ित वयोवृद्ध चिकित्सक डा. विश्वपति चटर्जी उर्फ बबलू क्षेत्र के जाने माने डॉ हैं। उन्होंने बताया कि 6 अपराधी ने सभी परिजनों के मोबाइल नगदी सहित जेवरात खंगालने के बाद आराम से अपराधी हथियार लहराते एक ऑटो से भाग निकले। डकैत पूरे परिवार का आठ मोबाइल अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि देर रात दरवाजे पर नोक हुआ।
कंपाउंडर जितेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला तो 6 लोगों ने इलाज करवाने की बात कही। जिसके बाद वह अंदर घुस गए। बदमाशों ने पानी पिलाने की बात कही। बस उसके बाद बदमाश अपने असली रंग पर आ उतरे। बदमाशों ने हथियार के बल पर घर के सभी लोगों को बंधक बनाया। जिसके बाद पूरे घर को तहस नहस कर दिया। जाते वक्त बदमाशों ने कहा की यदि पुलिस को जानकारी दी तो पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ सबौर थानेदार पवन कुमार सिंह पहुंचे। कुछ देर बाद ही पुलिस के वरीय अधिकारियों का जत्था भी चिकित्सक के घर पहुंचा और घटना का मुआयना किया । पीड़ित को पुलिस के वरीय अधिकारी ने अपराधियों के बहुत जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। बता दें कि डकैती के दौरान घर में विश्वपति चटर्जी उर्फ बबलू डॉक्टर, चिकित्सक की पत्नी कल्पना चटर्जी, बड़ा लड़का डॉक्टर भास्कर चटर्जी, बड़ी बहू सरवरी चटर्जी, छोटी बहू अर्पिता बनर्जी, पोती 11 वर्षीय ब्राह्मी चटर्जी, पोता छह वर्षीय बिभाष चटर्जी उपस्थित थे।
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट