बिहार में बेखौफ बदमाश, दिन दहाड़े आभूषण दुकान में लूटपाट, सोना-चांदी नगदी लेकर फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में गुंडे बदमाश बेखौफ होकर हर तरफ लूट फसाद मचा रहे। आए दिन दुकान लूटने से लेकर गोली मारने तक की खबरें सुर्खियां बटौरती रहती। इसी क्रम में लूटपाट से जुड़ा एक मामला वैशाली से आया है। वैशाली में आभूषण के दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। आभूषण के दुकान में बेखौफ घुस कर बदमाश सोना, चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तैनात हो गई। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकाबंदी कर दी है। वहीं एसपी के आदेश पर चेकिंग अभियान तेज हो गया है। कुछ दिन पहले ही पटना में एक दुकान लूटने आए हथियारबंद बदमाशों ने तिजोरी की चाभी न देने पर दुकान के मालिक को गोलियों से भून दिया था।

इसके साथ ही दहशत फैलाने के लिए दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की थी। कारोबारी की हत्या करने के बाद बदमाश दुकान से करीब 12 लाख से अधिक सोने व चांदी के जेवर लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए चीनी मिल नौबतपुर रोड की ओर भाग निकले।

Share This Article