5 हजार लड़कियों के बीच बैठकर परीक्षा दे रहा है अकेला लड़का -रॉकी, जानिए वजह

Patna Desk

गया -बिहार में 17 फरवरी से बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में गया जिले के शेरघाटी स्थितएसएमएसजी कॉलेज को छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसी सेंटर पर रॉकी कुमार नाम काइकलौता छात्र परीक्षा दे रहा है. बताया जा रहा है कि फॉर्म भरते समय नाम और जेंडर में गलती कर देने के कारण परीक्षा में इसका खामियाजा इस छात्र को भुगतना पड़ रहा है. रॉकी कुमार जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है और राजकीयकृत हाई स्कूल आमस का छात्र है. इस विद्यालय के सभी छात्र का परीक्षा केंद्र गया शहर में पड़ा है लेकिन रॉकी इकलौते ऐसे छात्र हैं जिनका परीक्षा केंद्र शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में है.

एसएमएसजी कॉलेज में शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 5 हजार छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन्ही छात्राओं के बीच एक छात्र बैठकर परीक्षा दे रहा है. बता दें कि रॉकी कुमार के एडमिट कार्ड में रॉकी कुमार के जगह रॉकी कुमारी और उनके जेंडर मेल के जगह फीमेल कर दिया गया है जिसका खामियाजा इस छात्र को भुगतना पड़ रहा है और अब 5 हजार छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा दे रहा है. जिससे वह रोजाना असहज महसूस कर रहा है. छात्र के द्वारा की गई छोटी सी गलती ने उसे छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देने पर मजबूर कर दिया है.गौरतलब हो कि परीक्षा फॉर्म भराने के दौरान लिंग चुनने के लिए कॉलम बने होते हैं. एक मेल दूसरा फीमेल तो तीसरा अन्य का रहता है. ऐसे में मेल में टिक न लगाकर फीमेल में टिक लगा दिया गया. उसके बाद डमी एडमिट कार्ड भी जारी होता है, लेकिन उसमें भी ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण उसके मेन एडमिट कार्ड में फीमेल (लड़की) ही रह गया. ऐसे में छात्र को अब छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है. रॉकी कुमार का रौल कोड 81099 और राॅल नंबर 2540004 है.

Share This Article