NEWSPR डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रोहित शर्मा को शामिल न किये जाने पे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है साथ ही उनके फैंस ने भी नाराजगी दिखाई है फैंस का ये कहना है कि यह जानने का पूरा हक है. कि इस खिलाड़ी को दौरे पर क्यों नहीं चुना गया।
13वें सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सोमवार (26 अक्टूबर) को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का चयन किया गया। रोहित शर्मा का नाम टीम में नहीं शामिल किया गया वजह उनकी चोट बताई गई।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली तीनों फॉर्मेट की टीम के चयन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया, बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के चोट पर लगातार नजर बनाए हुई है। और यही वजह की उनको इस दौरे से बहार रखा गया है।