फिफ्टी से चूके फिर भी रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने ‘हिटमैन’

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा भले ही अपने अर्धशतक चुक गए फिर भी उन्होंने इतिहार रच दिया है। टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित ने पारी का 37वां रन बनाने के साथ ही ये उपलब्धि हासिल की और न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा। गुप्टिल ने 112 मैचों में 3299  टी-20I में  रन बनाए हैं। साथ ही रोहित ने विराट कोहली को भी इस मामले में पछाड़ दिया है।  रोहित ने 123 मैचों में 3307 रन बनाकर नंबर वन खिलाड़ी बने।

रोहित और कोहली के बाद टीम इंडिया के लिए टी-20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज है। राहुल ने 56 मैचों में 1831 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर शिखर धवन 68 मैच 1759 रन का नाम आता है।

फिफ्टी से चूके रोहित शर्मा
पहले मैच में हिटमैन ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। हालांकि वह अपना 27वां अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। रोहित की पारी पर ब्रेक लाहिरु कुमारा ने लगाया। कुमारा ने भारतीय कप्तान को बोल्ड किया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 71 गेंदों पर 111 रन जोड़े थे।

ईशान किशन 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 199/2 का स्कोर बनाया। 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 137/6 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 62 रन से हार गई।

Share This Article