रोहतास में बाढ़ जैसे हालात बने, कौन-कौन इलाका डूबा… पढ़िये पूरी खबर

Patna Desk

पटना डेस्क : खबर रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से हैं। रोहतास जिला में पिछले 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है। खासकर कोचस के इलाके में सैकड़ों एकड़ खेत में जलजमाव हो गया है। जिस कारण किसानों का धान का बिचड़ा बर्बाद होने के कगार पर है। कोचस के कटियारा, डढ़ाओ, बठोरी सहित कई गांव के खेतों में बाढ़ का मंजर उत्पन्न हो गया है।


यहां तालाब सा नजारा हो गया है। किसानों ने बताया कि धान के लिए जो बिचड़ा तैयार कर रखे थे, उसे नुकसान पहुंचा है। साथ ही पिपरमेंट की खेती भी बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि आरा-मोहनिया पथ एनएच के चौड़ीकरण के निर्माण को लेकर जल निकासी के लिए बनाए गए पुल-पुलिया और नालों की सफाई नहीं हो सकी। इससे भीषण जलजमाव हुआ है। लगातार बारिश ने समस्या और बढ़ा दी है।

Share This Article