रोहतास का मटन कारोबारी लापता, परिवार में छाई उदासी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

Patna Desk

NEWS PR डेस्क।  रोहतास जिले के मटन कारोबारी अशोक राम लापता हो गये हैं। वो डेहरी के पानी टंकी धनटोलीया मोहल्ला के रहनेवाले हैं। मटन कारोबारी 55 वर्षीय अशोक कुमार की गुमसुदगी से परिवार में उदासी छा गयी है ।

आपको बता दें घटना बीते 12 जनवरी कि है जहां उक्त कारोबारी अपने परिवार दामाद के साथ उत्तरप्रदेश के वाराणसी इलाज कराने गए थे जहां ईलाज कराकर सपरिवार ट्रेन से लौट ही रहे थे कि कैमूर के कुदरा स्टेशन पर गाड़ी रुकी उसी क्रम में लापता हो गए ।

परिवार के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट कराए लेकिन उक्त व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चल सका ऐसे में थक हारकर घर आ पहुँचे लेकिन आज तक उक्त ब्यक्ति घर लौट कर नहीं आया वहीं लापता ब्यक्ति के दामाद ने बताया कि उनका दिमागी सन्तुलन ठीक नहीं है जहाँ दिमागी हालात ठीक कराने को लेकर दवा करा कर लौट रहे थे उसी क्रम में यह घटना हुई है ।

लापता व्यक्ति ब्लू रंग का जैकेट काला रंग का पैंट व उजला और भूरा रंग टोपी पहने हुए बताया गया वहीं लापता ब्यक्ति की 4 लड़के व दो बेटियां भी हैं ऐसे में उक्त ब्यक्ति की लापता होने से परिवार में उदासी छाई हुई है और पत्नी की रो-रो कर बुरा हाल है ।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट,

Share This Article