बड़ी समस्या : लॉकडाउन में ढील मिलते ही पर्यटक स्थलों पर उमड़ने लगे लोग, संक्रमण फैलने का खतरा

Patna Desk

खबर रोहतास जिले के तिलौथू से है जहां कैमुर पहाड़ी के तलहटी में स्थित तुतला भवानी झरने में नहाने के लिए पर्यटको की भीड़ उमड़ रही है। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन्स में छूट देने का असर अब यहां दिखने लगा है यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तुतला भवानी के अलावा कशिश वाटर फाल, माझर कुंड सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इसी तरह की भीड़ उमड़ रही है।

आपको बता दें कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद लागू सख्त नियमों के बाद भी यहां पर्यटक बिना कोरोना के डर भय के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि अभी भी रोहतास जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरिजो की पहचान हो रही है फिर भी यहां आने वाले पर्यटकों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दे रही है जैसे कोरोना खत्म हो गया हो। इतना ही नहीं यहां के जलप्रपात में स्नान करने के दौरान जम कर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए पिकनिक मना रहे हैं। हालांकि इस लापरवाही का जिम्मेदार सिर्फ पर्यटक ही नहीं है इसका जिम्मेदार प्रशासन और सरकार भी हैं। गाइडलाइन्स में छूट के बाद अब यहां बेधड़क श्रद्धालुओं एवं पर्यटको की संख्या बढ़ती जा रही है।

Share This Article